नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शामिल होने की पूरी संभावना है. वहां के विदेश मंत्रालय ने नवाज से इस न्योते को स्वीकार करने की सिफारिश कर दी है.
दक्षेस देशों के जिन अन्य नेताओं ने शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है उनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगाय, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम शामिल हैं.
बांग्लादेश की ओर से स्पीकर शिरीन चौधरी भाग लेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना जापान यात्रा पर होंगी.
इससे पहले विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा था कि भारत से औपचारिक निमंत्रण मिला है लेकिन समारोह में भाग लेने का फैसला प्रधानमंत्री बाद में लेंगे.
शरीफ को निमंत्रण पर पाकिस्तान में असमंजस की स्थिति को नई दिल्ली में जानकार वहां की सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच गतिरोध के तौर पर देख रहे हैं. सेना संभवत: नहीं चाहती कि शरीफ भारत की यात्रा करें.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.