कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनोनीत नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुने जाने की बधाई दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने मोदी को बधाई देते हुए मंगलवार को एक चिट्ठी भी लिखी है. गौरतलब है कि 20 मई को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मनोनीत किया था. मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने बीजेपी नेता को मंगलवार को ही बधाई का पत्र भेजा था. मोदी की अगुवाई में बीजेपी की जबरदस्त विजय के बाद सोनिया और उनके पुत्र राहुल गांधी द्वारा उन्हें बधाई नहीं दिये जाने पर उनकी आलोचना हो रही थी.
इस बीच, कांग्रेस संसदीय दल की 24 मई को बैठक होने वाली है जिसमें सोनिया गांधी को फिर से अध्यक्ष चुना जा सकता है. पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने गुरुवार को कहा, '24 मई को कांग्रेस संसदीय दल के नेता का चुनाव होगा. नेता प्रतिपक्ष पर फैसला बाद में होगा.'
हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी संसदीय दल की यह पहली बैठक होगी. इस चुनाव में पार्टी की सीटों की संख्या 206 से घटकर 44 पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि कांग्रेस संसदीय दल की बैठक मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के शपथ लेने से दो दिन पहले हो रही है.
कौन होगा नेता विपक्ष?
कांग्रेस के भीतर अब भी यह सवाल बना हुआ है कि क्या पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद मिलेगा या नहीं क्योंकि पार्टी के पास निचले सदन में सदस्यों की संख्या 55 होने का अनिवार्य आंकड़ा नहीं है.
हालांकि, कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ का नाम लोकसभा में पार्टी के नेता के लिए चर्चा में है लेकिन पार्टी के एक महासचिव ने इस बात पर जोर दिया है कि सिर्फ सोनिया और राहुल के नाम पर ही सर्वसम्मति मुमकिन है.