आज से साल 2020 शुरु हो चुका है, पूरा देश पार्टी मोड में है, लेकिन लाइन ऑफ कंट्रोल पर देश के योद्धा आज भी माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच मुस्तैद खड़े हैं. भारतीय सेना के जवान नया साल देश की रक्षा करते हुए मना रहे हैं. आजतक इन योद्धाओं के साथ एलओसी के तंगधार सेक्टर में पहुंचा. इस वीडियो में देखें खून जमाने वाली ठंड में फौजी कैसे मना रहे हैं नया साल.