दिल्ली में रेप की पीड़ित ‘गुड़िया’ एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रही है और दिल्ली में उनके गुनहगारों को सजा देने की मांग करते हुए लोग सड़कों पर उतर आये हैं. इस बीच बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने ‘गुड़िया’ के परिजनों को मुंह बंद रखने के लिए 2 हजार रुपये दिए न सिर्फ वे गुनहगार हैं, बल्कि वे पुलिसकर्मी भी गुनहगार हैं जिन्होंने एफआईआर नहीं लिखी और गुमशुदगी की रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने मांग की है कि नाबालिग के बलात्कारी को फांसी की सजा होनी चाहिए.