दिल्ली की मशहूर निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य सैयद आसिफ अली निज़ामी गुमशुदा हैं. पाकिस्तान गए निज़ामी का कोई अता-पता नहीं है. उनका परिवार और विदेश मंत्रालय निज़ामी को तलाशने में जुटे हैं.दिल्ली की निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह में दुआओं का दौर जारी है. दरगाह के मुख्य सैयद आसिफ अली निज़ामी की गमुशुदगी को 24 घंटे से ज़्यादा बीत चुके हैं. 80 साल के आसिफ अली निज़ामी अपने भतीजे नाज़िम निज़ामी के साथ हफ्ते भर से पाकिस्तान में थे, लेकिन अचानक ही कल शाम से उनका कहीं कोई सुराग नहीं.