पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित मशहूर लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर गुरुवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 250 ये ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दरगाह को शिया मुसलमानों के लिए प्रसिद्ध इबादत गाह भी माना जाता है. इस आत्मघाती हमले के पीछे ISIS का हाथ बताया जा रहा है. पाकिस्तान में एक हफ्ते के भीतर यह पांचवां आतंकी हमला है. पुलिस के अनुसार यह धमाका सूफी रस्म 'धमाल' के दौरान हुआ. विस्फोट के समय दरगाह के परिसर के भीतर सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे.
Pakistan Lal Shahbaz Qalandar suicide attack Islamic State claims responsibility