बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए इशारों ही इशारों में ही नरेंद्र मोदी की जमकर खिचाई की और पीएम पद के लिए उनकी दावेदारी को भी खारिज किया. इस पर कांग्रेस को भी बोलने का मौका मिल गया और कांग्रेस की ओर से बागडोर थामी राजीव शुक्ला ने. राजीव शुक्ला ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने विकास का हौवा बना रखा है, बल्कि उनसे अच्छा काम कई अन्य मुख्यमंत्री कर रहे हैं.