नीतीश और मोदी के बीच सियासत की दीवार अब भी खड़ी है. यूं कहें कि उस दीवार की ऊंचाई भी बढ़ गई है और मोटाई भी. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में जेडीयू के तेवर से ये साफ है कि मोदी ने नाम पर अब भी उसकी ना है. जेडीयू कहती है कि वो किसी भी कीमत पर 2002 के दाग को अपने दामन पर नहीं लगने देगी.