रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से जनता से जुड़े मुद्दों पर बात की. 'मन की बात' का यह 38वां एपिसोड है और इस मौके पर पीएम ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी और 26/11 मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया और कहा कि जिन नौजवानों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि भारत पिछले 40 वर्षों से आतंकवाद से पीड़ित है. आतंकवाद और उग्रवाद भारत की संरचना को कमजोर कर रहे हैं. इसके खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होकर काम करना होगा.