प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में इस बार में सरदार वल्लभ भाई पटेल छाए रहे. गुजरात के इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बारे में मोदी ने कहा कि पटेल न्यू इंडिया के लिए विजन हैं. वे आधुनिक भारत की नींव रखने वाले थे, जिसके पास हर समस्या का व्यावहारिक हल होता था. उनके प्रयासों की वजह से ही आधुनिक भारत का स्वरूप साकार हो सका.