क्या आप जानते हैं कि नेपाल में एक गांव ऐसा भी है जहां लगभग हर इंसान की सिर्फ एक किडनी है. जिसके चलते इस गांव को किडनी विलेज भी कहा जाता है. इस गांव का नाम है होक्से. ये कोई प्रक्रती से जुड़ा मामला नहीं है ये मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है. इन लोगों को मरीज़ों तक पहुंचाने का काम करते हैं ऑरगन ब्रोकर. जो इन लोगों को बहला फुसला कर या झूठ बोलकर इनकी किडनी निकाल लेते है.