scorecardresearch
 
Advertisement

बदलाव: केरल फेडरेशन जल्द नियुक्त करेगा Transgender टीचर्स

बदलाव: केरल फेडरेशन जल्द नियुक्त करेगा Transgender टीचर्स

हम माने या ना माने लेकिन हमारे समाज में आज भी ट्रांसजेंडर को वह इज्जत नहीं मिल पाती जिसके वे हकदार हैं. आज भी हम और आप मिलकर इन्हें समाज से अलग समझते है. ऐसे में केरल फेडरेशन का एक फैसला ट्रांसजेंडर की जिंदगी में बदलाव ला सकता है. All Kerala Self-Financing Schools Federation जल्द ही टीचर्स के लिए ट्रांसजेन्डर्स को हायर करेगा. इस तरह के कदम इस बात का इशारा है कि आने वाले दिनों में ट्रांसजेंडर्स की स्थितियों में और भी सुधार आएगा.

Advertisement
Advertisement