'कौन बनेगा करोड़पति' में एक महिला ने पांच करोड़ का मैदान मार लिया है. पंजाब की सनमीत कौर पहली महिला हैं जिसने पांच करोड़ रुपए जीते हैं. मुंबई में रहने वाली सनमीत कौर ने सिर्फ 12 कक्षा तक की पढ़ाई की है लेकिन किस्मत की कुर्सी ने उन्हें वहां पहुंचा दिया जहां बड़े बड़े पढ़ाकू नहीं जा पाते.