कानपुर में क़ानून के रखवालों ने तोड़ दीं क़ानून की सारी हदें. वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए. रिवॉल्वर और तमंचों से दनादन फ़ायर हुए. दोनों तरफ़ से जमकर लात-घूंसे चले. वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वकीलों के आगे बेबस.