हमारे वेब सीरीज़ ‘जंतर-मंतर का लोकतंत्र’ के इस एपिसोड में मिलिए तमिलनाडु के टी. डेविड राज से. 28 वर्षीय डेविड ने तलवारबाज़ी के खेल में राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन पिछले सौ से ज़्यादा दिनों से डेविड दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. डेविड अपनी इस लड़ाई को देश की लड़ाई कहते हैं और अपनी मांग को राष्ट्र के लिए ज़रूरी बताते हैं. क्या आप जानना नहीं चाहेंगे डेविड की ऐसा क्या मांग रहे हैं? इस वीडियो के माध्यम से आप जान पाएंगे कि क्यों डेविड अपना करियर दांव पर लगाकर जंतर-मंतर से सरकार को आवाज़ दे रहे हैं.