जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शामिल है. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल ने 2 आतंकियों के मार गिराया गया है. आतंकियों ने सुबह 5.15 बजे के आसपास आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है.