उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. आतंकी हमले के बाबत प्रदेश में रेड अलर्ट जारी करते हुए को पुलिस को सावधान रहने की नसीहत दी गई है. यूपी पुलिस को भेजे गए पत्र में जानकारी दी गई है कि आतंकवादी हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को सीखकर साधु-संतों के वेश में घुसपैठ कर बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं. गौरतलब है कि 12 सितंबर 2014 को बिजनौर में हुए आईईडी विस्फोट के संबंध में खंडवा जेल से फरार सिमी के आतंकवादी (सभी मारे गए) हिंदू प्रतीक चिह्न धारण करते थे. इससे पहले भी सूचना मिली थी कि आईएसआई ऑपरेशन कृष्णा इंडिया के अंतर्गत आतंकियों को हिंदू रीति-रिवाजों का प्रशिक्षण देकर हमला करने की फिराक में है.