scorecardresearch
 
Advertisement

माइनस डिग्री से भी नीचे पारे पर पुलिस बनी देवदूत, महिला को बचाया

माइनस डिग्री से भी नीचे पारे पर पुलिस बनी देवदूत, महिला को बचाया

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के हर्षिल में घुमने आई एक पर्यटक को फिसलने से चोट लग गई. चोट के कारण महिला चल भी नहीं पा रही थी. घायल महिला का हर्षिल पुलिस ने रेस्क्यू किया. पुलिस के एक जवान ने महिला को  पीठ पर बैठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया और फिर उसका इलाज कराया. बता दें कि पिछले दिनों पड़ी भारी बर्फबारी के कारण हर्षिल का तापमान मानइस डिग्री से भी नीचे गोते लगा रहा है. वीडियो देखें.   

Advertisement
Advertisement