भारत की पहली राजधानी एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी, की सेवा शुरू हुए 50 साल हो चुके हैं. कोलकाता राजधानी पहली बार 1969 में 03 मार्च को चली थी. राजधानी ने रेल यात्रा को कैसे बदला यह जानने के लिए आजतक के संवाददाता सिद्धार्थ ने ट्रेन के कैप्टन के साथ खानपान और साफ-सफाई देखने वाले रेलवे के अधिकारियों से खास बातचीत की. देखें वीडियो.