इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण के साथ इंडिया टुडे कॉनक्लेव का आगाज हुआ. उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति से हो रहे बदलावों को ज्यादा बारीकी से समझने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि दुनिया इस वक्त ताकतवर नेताओं के उदय की गवाह बन रही है. अरुण पुरी ने रोजगार सृजन को अर्थव्यवस्था की बड़ी चुनौतियों में गिनाया और वैश्वीकरण के मॉडल के सामने मौजूद चुनौतियों का जिक्र किया.