विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में छिड़ा घमासान छिड़ गया है. सीएम अखिलेश ने 403 उम्मीदवारों की लिस्ट मुलायम सिंह को सौंपी. अखिलेश की भेजी उम्मीदवारों की सूची में अंसारी बंधु, अतीक अहमद और अमनमणि त्रिपाठी के नाम नहीं है. इसके अलावा मौजूदा 40 विधायकों का भी पत्ता काट दिया है. मुलायम सिंह यादव ने यूपी में समाजवादी पार्टी को अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात कही है. सीएम ने उम्मीदवारी पर चुप्पी थामी है.