यूपी में अवैध बूचड़खाने बंद होने के बाद अब शहरों के छोटे-बड़े मीट कारोबारियों के रोजगार पर भी खतरा मंडरा रहा है. कहीं लाइसेंस की वजह से, तो कहीं खौफ की वजह से दुकानों के शटर गिरे हैं और कारोबारी सड़क पर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. सरकार भरोसा दे रही है कि लाइसेंस वाली दुकानों और वैध बूचड़खानों पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन लोगों का आक्रोश और स्थानीय संगठनों के दबाव में दूसरी ही तस्वीर सामने आ रही है.