पूरी दिल्ली में गैंगरेप को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं योग गुरू बाबा रामदेव भी अब जनाक्रोश से जुड़ेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि धारा 144 के बाद भी वह इंडिया गेट में जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने शनिवार को बरबरता की, लोग इंसाफ करने के लिए वहां पहुंचे थे. उनका कहना है कि सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी है.