scorecardresearch
 

जंतर-मंतर समेत पूरी नई दिल्ली में धारा 144 लागू

गैंगरेप के खिलाफ हो रहे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में आज खासी चौकसी बरती जा रही है. जंतर-मंतर समेत पूरी नई दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है. इंडिया गेट और उसके आस-पास के इलाके में प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोगों को बसों में भरकर दूर के इलाकों में छोड़ा जा रहा है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने धक्कामुक्की कर हटाने की कोशिश की.

Advertisement
X

गैंगरेप के खिलाफ हो रहे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में आज खासी चौकसी बरती जा रही है. जंतर-मंतर समेत पूरी नई दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है. इंडिया गेट और उसके आस-पास के इलाके में प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोगों को बसों में भरकर दूर के इलाकों में छोड़ा जा रहा है. कुछ देर पहल ही प्रशासन ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए इजाजत दी थी पर अब इस फैसले को बदल दिया गया है. इसके अलावा इन सभी जगहो पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

दिल्ली पुलिस ने घने कोहरे का फायदा उठाकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती बस में बिठाया और प्रदर्शन करने से रोका. इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ पुलिस ने बदलूकी की. प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने धक्कामुक्की कर हटाने की कोशिश की.

गौरतलब बै कि राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की बर्बर घटना को लेकर यहां के रायसीना हिल इलाके में कल विरोध प्रदर्शन के बाद रूक गए बहुत सारे प्रदर्शनकारियों को रविवार सुबह यहां से हटा दिया गया था. शनिवार दिन भर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों से जूझने के बाद इन प्रदर्शनकारियों ने ठंडी रात खुले आसमान के नीचे बितायी. इन लोगों को पुलिस ने एक बस में बैठाकर यहां से हटा दिया.

पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10, जनपथ निवास के बाहर से भी प्रदर्शनकारियों को आज तड़के हटा दिया. सोनिया गांधी शनिवार देर रात अपने घर से बाहर आयीं और प्रदर्शनकारियों से मिलीं.

Advertisement

एक प्रदर्शनकारी के अनुसार सोनिया ने कहा, ‘मैं आपके साथ हूं. मुझे यह नहीं पता कि न्याय कब मिलेगा लेकिन इतना पता है कि यह जरूर मिलेगा. हम कुछ करेंगे.’ जब प्रदर्शनकारियों ने इसके लिए एक तय तिथि मांगी तो सोनिया ने कहा, ‘मैं आपको इसके बारे में नहीं बता सकती लेकिन कार्रवाई की जाएगी.’ देश के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक गलियारे, रायसीना हिल, के पास प्रदर्शन को रोकने की योजना के तहत पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया. बाद में कई प्रदर्शनकारियों को इंदिरापुरम, तिमारपुर और बवाना में कई छोड़ दिया गया. बवाना में प्रदर्शनकारियों के लिए अस्‍थाई जेल बनायी गई है.
सात मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद

दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद डीएमआरसी ने पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, बाराखंभा , मंडी हाउस, खान मार्केट और रेस कोर्स स्टेशनों को बंद रखने का फैसला किया है. सातों स्टेशन अगले आदेश तक बंद रहेंगे. रविवार होने के कारण मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी कम थी लेकिन जिन लोगों ने भी सुबह की यात्रा के लिए मेट्रो को चुना उन्हें काफी समस्याएं हुईं. स्टेशनों को बंद करने की घोषणा कल देर रात होने के कारण यात्रियों को कुछ पता नहीं था.

शनिवार के प्रदर्शन से सबक लेते हुए पुलिस ने इंडिया गेट जाने वाले सभी रास्‍ते बंद किए गए. दिल्‍ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई है. प्रदर्शनकारियों को दिल्‍ली में घुसने की इजाजत नहीं है. दक्षिण दिल्ली में सख्ती बरतते हुए सरकार ने मशाल जलाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
Advertisement