बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. श्रीनिवासन ने साफ कह दिया कि वो इस्तीफा देने वाले नहीं हैं. कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीनिवासन ने अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर लगे आरोपों को लेकर कहा, ‘सारे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराऊंगा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुरुनाथ मयप्पन को सस्पेंड कर दिया है. रही बात मयप्पन की नियुक्ति को लेकर, तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. साथ ही बीसीसीआई बिना डरे कार्रवाई करेगी.’