scorecardresearch
 

अड़ गए BCCI के 'बॉस', नहीं छोड़ेंगे कुर्सी

बीसीसीआई के 'बॉस' एन श्रीनिवासन अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. श्रीनिवासन ने साफ कह दिया कि वो इस्तीफा देने वाले नहीं हैं.

Advertisement
X

बीसीसीआई के 'बॉस' एन श्रीनिवासन अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. श्रीनिवासन ने साफ कह दिया कि वो इस्तीफा देने वाले नहीं हैं.

कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में श्रीनिवासन ने अपने दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन पर लगे आरोपों को लेकर कहा, 'सारे आरोपों की निष्‍पक्ष जांच कराऊंगा. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुरुनाथ मयप्‍पन को सस्‍पेंड कर दिया है. रही बात मयप्‍पन की नियुक्ति को लेकर, तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. साथ ही बीसीसीआई बिना डरे कार्रवाई करेगी.'

'अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटा'
श्रीनिवासन के मुताबिक वह अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटेंगे और बीसीसीआई स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में बिना किसी भय और हस्तक्षेप के कदम उठाएगी.

श्रीनिवासन ने कहा, 'हम इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे. मेरे लिए यह वक्त काफी कठिन गुजर रहा है. एक पिता और ससुर होने के नाते मैं परेशान हूं. इसके बावजूद मैं अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटूंगा और बोर्ड स्पॉट फिक्सिंग मामले में बिना किसी भय और हस्तक्षेप के कदम उठाएगी.'

Advertisement

श्रीनिवासन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में फंसने को लेकर बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई की रिपोर्ट समय पर आएगी. बीसीसीआई इस दिशा में उसे हर सम्भव मदद पहुंचाएगी.

'आरोपों पर प्रतिक्रिया पुष्टि होने के बाद'
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्रीनिवासन ने कहा, 'बीसीसीआई को इन आरोपों की गम्भीर चिंता है. मैंने पहले भी कई बार कहा है कि बीसीसीआई किसी भी आरोप पर तभी प्रतिक्रिया करेगी, जब उसकी पुष्टि हो जाए. सभी लोगों को दोषी करार दिए जाने तक अपने हक की लड़ाई लड़ने का अधिकार है.'

बीसीसीआई में विद्रोह की बात गलत: श्रीनिवासन
बोर्ड अध्यक्ष ने संगठन में विद्रोह की बात को भी गलत करार दिया. श्रीनिवासन ने कहा, 'इस दौरान बोर्ड पर काफी आक्रमण किए गए. ये आक्रमण गलत थे और खासतौर पर टीवी चैनलों ने हमारी छवि खराब करने की खूब कोशिश की. टीवी चैनलों ने तो यह भी खबर फैलाई की बीसीसीआई में विद्रोह हो सकता है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह सरासर गलत है. हम पूरी तरह एकजुट हैं. मैं किसी भी मामले में किसी से इस्तीफे की बात नहीं कर रहा हूं.'

'BCCI के लिए IPL काफी अहम'
श्रीनिवासन के मुताबिक आईपीएल बीसीसीआई के लिए काफी अहम है और वह इसकी छवि को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. श्रीनिवासन ने कहा, 'आईपीएल हमारे लिए काफी अहम है. हमें इस बात का गर्व है कि हमने एक ऐसी लीग बनाई, जिसे देखकर दुनिया जलती है. अंत में मैं अपने प्रायोजकों और प्रसारणकर्ताओं को धन्यवाद करना चाहता हूं कि तमाम विरोधाभासों के बावजूद वे हमारे साथ बने हुए हैं.'

Advertisement

इस्ताफा देने से इंकार करने वाले श्रीनिवासन ने खुद को पूरी तरह पाक-साफ बताया. उन्होंने कहा, 'मैं सहारा परिवार द्वारा अपने इस्तीफे की मांग को लेकर प्रतिक्रिया नहीं करना चाहता. साथ ही साथ मैं एनसीपी के इस्तीफे की मांग को लेकर भी कुछ नहीं कहना चाहता, एनसीपी हमारा सदस्य नहीं है.'

'मेरे खिलाफ किसी के पास कोई सबूत नहीं'
बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, 'मेरे खिलाफ किसी के पास कोई सबूत नहीं है. किसी ने यह नहीं कहा है कि मैंने कुछ गलत किया है. मैंने अपने दामाद से जुड़े मामले की जांच के लिए एक आयोग बनाने की अनुमति दे दी है, जिसका सदस्य मैं नहीं हूं.'

अंत में बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह उनके लिए मीडिया ट्रायल की तरह है. श्रीनिवासन ने कहा, 'यह सब मेरे लिए मीडिया ट्रायल की तरह है. क्रिकेट समुदाय जानता है कि कौन से लोग हैं जो नहीं चाहते कि मैं बोर्ड अध्यक्ष बना रहूं. मैं इतना कह सकता हूं कि वे इन दिनों बोर्ड में नहीं हैं, मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं.'

 

Advertisement
Advertisement