दामाद मयप्पन तो पुलिस की गिरफ्त में हैंए लेकिन कब आएगी ससुर एन. श्रीनिवासन के इस्तीफे की बारी. हालांकि श्रानिवासन ने कहा है कि वो बीसीसीआई अध्य़क्ष की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन अपनी कुर्सी बचाने के लिए वो भारत की परिक्रमा जरूर कर रहे हैं. तभी तो सुबह चेन्नई में दिखाई दिए श्रीनिवासन, दोपहर में मुंबई पहुंचे और शाम में वो कोलकाता पहुंचे.