कई जांबाजों ने महाप्रलय में अपनी जान की परवाह नहीं की. उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में जब हजारों लोग तबाही की चपेट में फंसे थे, सेना के ये जांबाज अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें बचा रहे थे. लेकिन नियति देखिए, एक हादसा होता है और 20 जवानों की जान चली जाती है. उन्हीं शहीदों को देश ने दिया आखिरी सलामी...