कमांडेंट नित्यानंद गुप्ता बड़ी बहादुरी के साथ उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन में उतरे थे. आपदा में फंसे लोगों को निकालने का जुनून ऐसा था कि खराब मौसम के बावजूद अपने साथियों के साथ वो रेस्क्यू ऑपशेन में लगे रहे. लेकिन, मंगलवार को हेलीकॉप्टर के क्रैश होते ही उनकी जांबाजी की उड़ान भी रुक गई. वो चले गए, पीछे छूट गया मातम मनाता परिवार.