उत्तराखंड में शहीद हुए दिल्ली के फ्लाइट लेफ्टिनेंट तपन कपूर का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में हुआ. वायुसेना के विमान से तपन का पार्थिव शरीर आज हिंडन एयरबेस पहुंचा. यहां एयरफोर्स ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और अरविंद केजरीवाल भी निगम बोध घाट पहुंचे.
शहीद तपन के शव को चांदनी चौक की पराठे वाली गली स्थित घर में ले जाया गया. शव को देख पूरा चांदनी चौक रो पड़ा. तपन के सम्मान में पूरा चांदनी चौक भी बंद रहा. उत्तराखंड त्रासदी राहत कार्य में लगे तपन की तारीफ ना सिर्फ उनके पड़ोस के लोग कर रहे हैं, बल्कि उनके अधिकारियों ने भी उनकी जमकर सराहना की है. इस समय तपन के घर के आसपास बेहद गमगीन माहौल है.
लेफ्टिनेंट तपन उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो गौरीकुंड में क्रैश हुआ. शुक्रवार को निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उत्तराखंड मे तबाही के बाद सेना वहां फंसे लोगों के लिए फरिश्ते से कम नहीं. लोगों कि जान बचाते वक्त एक हेलीकॉप्ट क्रैश हुआ जिसमे 20 जवान शहीद हो गए. गाजियाबाद से बचाव कार्य के लिए NDRF कि नौ टीम भी लगी हुई हैं, जिसके नौ जवान उसी हैलिकोप्टर मे सवार थे.
भयानाक तबाही के बाद पहाड़ों पर अगर कोई मदद करने वाला है तो वो सिर्फ सेना के जांबाज जवान ही हैं, जो लोग जान बचाकर वापस लौटे हैं वो बखूबी जानते हैं कि उनके जिंदा बचने की वजह सिर्फ और सिर्फ सेना ही है.