संसद में मंगलवार को भी हंगामे के पूरे आसार हैं. आज खाद्य सुरक्षा बिल पास कराने की सरकार कोशिश करेगी. लेकिन विपक्ष खास तौर से बीजेपी के तेवरों को देखते हुए सरकार की राह आसान नहीं दिख रही है. सोमवार को भोजन की गारंटी से जुड़े इस खाद्य सुरक्षा विधेयक पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. तमाम विरोधों के बावजूद सरकार का कहना है कि वो हर हाल में इस बिल को पास करा लेगी.