कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में कई नई पहल का प्रस्ताव किया गया है ताकि युवा शक्ति को कृषि क्षेत्र की तरफ प्रेरित किया जा सके और कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगों तथा अनुसंधान के लिए वित्त पोषण की व्यवस्था की जा सके. वे गुरुवार को राष्ट्रीय विकास परिषद की 57वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे.
पवार ने कहा कि कृषि और संबंधित क्षेत्रों में अधिक निवेश के जरिए किसानों की स्थिति में सुधार और खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पशुधन क्षेत्र की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए योजना में राष्ट्रीय पशुधन अभियान और पशुधन प्रजनन एवं दूध उत्पादन के राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रस्ताव किया गया है.
मंत्री ने कहा कि 12वीं योजना में किसानों को उनके उत्पादनों का स्थिर मूल्य प्रदान करने के लिए रणनीति बनाई गई है. इसके अलावा कृषि में निजी क्षेत्र की भूमिका पर भी बल दिया गया है. उन्होंने कहा कि योजना में छोटे और सीमांत किसानों की स्थिति सुधारने पर ध्यान दिया गया है ताकि कृषि विपणन के लिए प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण बनाया जा सके.