इंटरनेट के जरिए दुनियाभर में धूम मचाने वाले डब्बू जी के डांस का बुखार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. अपने जमाने के स्टार रहे गोविंदा की फिल्म के गाने पर डब्बू जी ने ऐसे ठुमके दिखाए हैं कि खुद गोविंदा भी उन पर फिदा हो गए हैं. डब्बू जी उर्फ विदिशा के संजीव श्रीवास्तव की इस डांस परफॉर्मेंस पर आजतक संवाददाता लवीना टंडन ने गोविंदा से लंदन में खास बातचीत की.