scorecardresearch
 
Advertisement

अब 'उड़ें जब-जब जुल्फें तेरी...' पर इस बुजुर्ग कपल का डांस देखिए

अब 'उड़ें जब-जब जुल्फें तेरी...' पर इस बुजुर्ग कपल का डांस देखिए

इन दिनों बॉलीवुड गानों पर एक्टर्स नहीं बल्कि रियल लाइफ जोड़ि‍यों के परफॉर्मेंस वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में गोविंदा स्टाइल में एक प्रोफेसर का शानदार डांस वीडियो वायरल हुआ था और अब कई बुजुर्ग जोड़‍ियों का ग्रुप कपल डांस खूब वायरल हो गया है. इस वीडियो में बुजुर्ग जोड़ों को दिलीप कुमार के गाने 'उड़ें जब जब जुल्फें तेरी पर डांस' करते हुए दिखाया गया है. ये डांस यू ट्यूब से लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रह है. बुजुर्ग जोड़े इस गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement