scorecardresearch
 
Advertisement

किस बात के गुरूर में थे SDM साहब?

किस बात के गुरूर में थे SDM साहब?

गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी नेता के रोड शो में एसडीएम ने अपना आपा खो दिया. एसडीएम ने रोड शो में शामिल एक कार्यकर्ता को कार की बोनट से घसीट कर सड़क पर पटक दिया. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस शख्स को एसडीएम साहब ने सड़क पर पटका उसके हाथ में पहले से प्लास्टर बंधा था.गाजियाबाद के लोनी में लोगों का हुजूम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राशिद मलिक के रोड शो के लिए उमड़ा. इस रोड शो को करने की परमिशन नहीं थी, मगर राशिद मलिक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए. प्रशासन को खबर मिली तो एसडीएम साहब साक्षात इस रोड शो को बंद कराने पहुंचे. अभी बात चीत चल रही थी कि हाथ में प्लास्टर बांधे कार की बोनट पर बैठे इस युवक ने राशिद मलिक के लिए नारा लगा दिया. फिर क्या था साहब ने इसे पकड़ कर नीचे पटक दिया.

Advertisement
Advertisement