scorecardresearch
 
Advertisement

भीषण आग से बच्चे का रेस्क्यू

भीषण आग से बच्चे का रेस्क्यू

भड़कते शोलों में फंसा एक बच्चा...और उसको रेस्क्यू करते दमकल कर्मी...जिन्होंने सूझबूझ और जांबाज़ी से बच्चे की जान बचाई. जॉर्जिया की एक इमारत में भीषण आग लग गई..और इमात की छत पर फंस गया एक बच्चा....दमकल के कर्मचारी फौरन आग बुझाने पहुंचे...लेकिन उनके सामने पहली चुनौती थी बच्चे को सही-सलामत निकालना...दमकल कर्मी सीढ़ी लगाकर ऊपर पहुंचे और बच्चे समझदारी से नीचे फेंक दिया...नीचे पहले से ही मुस्तैद दूसरे कर्मचारी ने बच्चे को फौरन अपने हाथों में लपक लिया.

Advertisement
Advertisement