भारत की बेटी गीता आज पाकिस्तान से अपने वतन हिंदुस्तान लौटेगी. कराची से सोमवार को विशेष विमान से उसकी वापसी होगी. पाक अधिकारियों के मुताबिक डीएनए जांच के बाद ही गीता परिवार को सौंपी जाएगी.