भीड़ के हाथों कुंडा के डिप्टी एसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. शनिवार रात प्रतापगढ़ के एक गांव में वहां के ग्राम प्रधान की हत्या हो गई थी. झगड़ा सुलझाने डिप्टी एसपी जियाउल हक वहां पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ भड़क गई और जियाउल हक की हत्या कर दी.