scorecardresearch
 

मायावती को मिल रही सुरक्षा पर्याप्त: राजा भैया

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को वर्तमान में जितनी सुरक्षा मिली हुई है, वह पर्याप्त है. उन्हें इससे अधिक सुरक्षा नहीं दी जा सकती.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को वर्तमान में जितनी सुरक्षा मिली हुई है, वह पर्याप्त है. उन्हें इससे अधिक सुरक्षा नहीं दी जा सकती.

वाराणसी में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान राजा भैया ने कहा, ‘मायावती को पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा मिली हुई है. उन्हें इससे अधिक सुरक्षा देने का सवाल ही नहीं उठता.’

उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से ही पुलिसकर्मियों की भारी कमी है, इसके बावजूद मायावती की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिसकर्मी लगाए गए हैं.

राजा भैया ने कहा कि सरकार किसानों के गेहूं को उचित दामों पर खरीद रही है. खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकार की ओर से लगभग 42 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि हम तय लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. सपा ने चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से जो वादा किया था वह हर हाल में पूरा किया जाएगा.’

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement