कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को फतेहपुर में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने प्रशासन पर परिवार को डराने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, 'आज सुबह उनको धमकाया गया, सरकार के लोगों ने उनको धमकाया और उनसे कहा कि राहुल गांधी से नहीं मिलना है.'