खूबसूरती के लिए मशहूर देवभूमि उत्तराखंड कुदरत की मार से करार रहा है. केदारनाथ में भगवान शंकर का धाम पूरी तरह से तबाह हो चुका है. यहां लाशों के ढ़ेर लगे हैं जो प्रकृति के रौद्र रूप को बयान कर रहे हैं.