केदारनाथ पूरी तरह से तबाह हो गया, जो शहर कल तक आस्था और मोक्ष की भूमि माना जाता था, आज वो मरघट में तब्दील हो चुका है. उसी केदारनाथ की सबसे ताजा तस्वीरें देखिए. मंजर जो उस महाप्रलय की कहानी को बयां करता है. चंद मिनटों में बर्बाद हो गया पूरा का पूरा केदारनाथ.