राजनीति की भी अजीब चाल-ढाल होती है. चुनाव का वक्त है तो सियासत करने वाले नए-नए नुस्खे निकाल लाते हैं. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने साधु-संतों को मंत्री बना दिया है. शायद चुनावी मजबूरी है. इस दिलचस्प खबर की पूरी अपडेट आपको बताएंगे. एक और एक ग्यारह में दिल्ली के राशन घोटाले की भी बात होगी जिसकी जद में केजरीवाल सरकार आ गई है. कर्नाटक की चुनावी राजनीति में मठ परिक्रमा पर भी हमारी नजर होगी तो यूपी में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को मिली खुशखबरी से भी आपको रूबरू कराएंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा बुलंद कर सत्ता में आए केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर उंगलियां उठ रही हैं. उंगली किसी विरोधी दल ने नहीं बल्कि सीएजी ने उठाई है. सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में राशन बंटवारे में बड़े घोटाले का खुलासा किया है. सीएजी की मानें तो दिल्ली में फर्जी राशन कार्ड बनवाए गए, अमीरों ने नौकरों के नाम पर राशन कार्ड बनवाए. राशन की ढुलाई में भी जमकर घोटाला किया गया.