आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि दलितों के भारत बंद का किन हिस्सों पर सुबह सवेरे ही क्या हुआ असर और कब तक आएंगे इराक से 39 भारतीयों के शव. इसके अलावा हम आपको ये भी दिखाएंगे कि डीजल-पेट्रोल की कीमत से कैसे पूरी तरह जल गई आम लोगों की जेब और 12 आतंकियों के मारे जाने से कैसे बिलबिलाए हुर्रियत से लेकर हाफिज सईद तक. दलितों के भारत बंद के दौरान मेरठ में हिंसा हुई है. यूपी के मेरठ में दलित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी फूंक दी. प्रदर्शनकारियों ने शहर के शोभापुर पुलिस चौकी में आगजनी की. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.