आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि दसवीं बारहवीं के पेपर लीक कांड में गुनहगारों तक क्यों नहीं पा रही सरकार और बिहार में अब नवादा में कैसे भड़क गई नफरत की हिंसा और आग. इसके अलावा आसनसोल में दंगों की आग बुझी रही. लेकिन सियासत की राख बहुत गर्म है. दंगों पर हो रही राजनीति के खेल से हम आपको रूबरू कराएंगे.बिहार के अलग अलग इलाकों की तरह ही नवादा में भी सांप्रदायिक हिंसा की चिंगारी भड़क गई है. वहां एक मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो गुटों में बेहद तीखी और हिंसक झडप हो गई. उपद्रवियों ने इसमें कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. यहां तक कि कुछ दुकानों में भी आग लगा दी गई. घटना के तुरंत बाद बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किए गए. दंगाइयों और उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को दस राउंड गोली चलानी पड़ी. किसी किस्म की अफवाह और ना फैले, इसके लिए इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है.