हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाता है और हर साल पृथ्वी को साफ रखने की कसमें तो खाई जाती हैं मगर हालात नहीं बदल रहे हैं. पृथ्वी पर हवा और पानी, सब प्रदूषित हो चुका है. हर दिन हम धरती को बर्बाद करते जा रहे हैं. यानि जिस धरती पर हम रहते हैं, जिस हवा में हम सांस लेते हैं, जिस पानी को पीते हैं. जो जिंदगी देती है उसी को हम दिनो-दिन बर्बाद करते जा रहे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.