केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से ये पूछने पर कि आप राम लला के भी वकील रहे और जमीन भी दिलाई लेकिन तंबू से कब शिफ्ट होंगे राम लला, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अब वो मामला कोर्ट में है इसलिए मैं इस पर चर्चा नहीं कर सकता. लेकिन जितना मैंने एक वकील के रूप में मामले को देखा है, उसमें पर्याप्त सुबूत हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.