गाली खाकर ऊर्जावान बने रहने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए कही, हॉल में ठहाके गूंजने लगे क्योंकि बात बहुत हल्के- फुल्के अंदाज में कही गई. लेकिन क्या हंसी मजाक से आगे इस टिप्पणी के कोई मायने हैं? गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने तक और प्रधानमंत्री बनने से देश के 21 राज्यों में विस्तार तक पीएम को मिलने वाली गालियों और उनकी उपलब्धियों का कनेक्शन गजब का है. देखें- ये पूरा वीडियो.