हीरा खरीदने का शौंक किसे नहीं होता आपको भी होगा ही. क्योंकी दुनिया में अगर कोई सबसे कीमती चीज़ समझी जाती है तो वो हीरा ही तो है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हीरे के बारे में ये धारणा पूरी तरह सच नहीं है तो आपको शायद ये बात अटपटी लगे. लेकिन यही सच है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि किस तरह पिछली एक सदी से भी पहले से हीरे की मार्कीटिंग इस तरह से की गई कि आपकी नज़र में हर तरह के हीरे को अमूल्य बना दिया गया और धीरे धीरे पूरी दुनिया ये मानने लग गई कि आभूषणों में हीरा लगा होना कितना ज़रूरी है. तो चलिए आज बताते हैं आपको पर्दे के पीछे हीरे का व्यापार आखिर किस तरह होता रहा है. और कैसे जाने अनजाने में हम अपनी मेहनत की कमाई कार्बन के इस चमकदार टकड़े पर लगाते रहे हैं. आप ये वीडियो देख रहे हैं किस्सा आजतक पर.