जब पुलिस अधिकारी की सोच ही नहीं बदलेगी तो उत्तर प्रदेश कैसे बदलेगा. देवरिया के बलात्कार से पीडि़त एक दलित महिला को जब न्याय नहीं मिला तो गुहार लेकर वो एसपी कार्यालय पहुंची. लेकिन वहां एएसपी एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी की टिप्पणी सुनकर सब दंग रह गए. उन्होंने महिला की उम्र पूछकर कहा, इतनी पुरानी औरत से कौन रेप करेगा.